विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक की शूटिंग करेंगे ऋतिक-सैफ

विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक की शूटिंग करेंगे ऋतिक-सैफ

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रौशन और सैफ अली खान आने वाली फिल्म विक्रम वेधा' के हिंदी रीमेक की शूटिंग सर्बिया और जॉर्जिया में कर सकते हैं।



सुपरहिट तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' के हिंदी रीमेक के लिए ऋतिक रौशन और सैफ अली खान को फाइनल कर लिया गया है। हिंदी रीमेक का निर्देशन भी तमिल 'विक्रम वेधा' के डायरेक्टर पुष्कर-गायत्री ही करेंगे। फिल्म में सैफ अली खान तमिल स्टार आर माधवन का किरदार निभाते दिखेंगे, जबकि ऋतिक रोशन विजय सेतुपति के किरदार को निभाते दिखेंगे।

सैफ और ऋतिक जल्द ही पुष्कर-गायत्री के साथ 'विक्रम वेधा' के हिंदी रीमेक के प्रमुख हिस्सों की शूटिंग के लिए अक्टूबर में सर्बिया जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि सर्बिया के बाद ऋतिक और सैफ शूटिंग के लिए जॉर्जिया जा सकते हैं। इसके बाद में फिल्म को खत्म करने से पहले ड्रामेटिक सीन्स की शूटिंग के लिए भारत लौट सकते हैं। फिल्म को 30 सितंबर 2022 को रिलीज किया जाएगा।


वार्ता

epmty
epmty
Top