हाई प्रोफाइल ड्रग्स पार्टी-शाहरुख खान का बेटा आर्यन अरेस्ट

हाई प्रोफाइल ड्रग्स पार्टी-शाहरुख खान का बेटा आर्यन अरेस्ट

मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में क्रूज पर चल रही हाई प्रोफाइल ड्रग्स पार्टी के सिलसिले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा छापामार कार्रवाई किए जाने के बाद अन्य लोगों के साथ दबोचे गए अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को अब अरेस्ट कर लिया गया है। हिरासत में लिए गए आर्यन खान के साथ अभी तक पूछताछ का सिलसिला चल रहा है। इस मामले में तीन लड़कियों समेत 7 लोग अभी तक भी एनसीबी की हिरासत में है। हाई प्रोफाइल ड्रग्स पार्टी के सिलसिले में ड्रग पेडलर को भी पूछताछ के लिए एनसीबी दफ्तर लाया गया है।


देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में यह हाई प्रोफाइल ड्रग्स पार्टी मुंबई के पास कॉर्डेलिया द इंप्रेस क्रूज पर चल रही थी। जिस समय एनसीबी की ओर से क्रूज के भीतर चल रही हाई प्रोफाइल ड्रग्स पार्टी को लेकर छापामार कार्यवाही की दी गई थी उस समय पार्टी में 600 लोग शामिल होकर मौज मस्ती उड़ा रहे थे। ड्रग्स पार्टी के सिलसिले में 3 लड़कियों समेत 7 लोग अभी तक भी एनसीबी की हिरासत में है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को हिरासत में लेने के बाद अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। एनसीबी की ओर से मुनमुन धमेचा, नूपुर सारिका, इश्मीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा, अरबाज मर्चेंट के अलावा शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ पूछताछ की जा रही है। एनसीबी की ओर से रेव पार्टी के आर्गेनाइजर को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। ऑर्गेनाइजर्स को आज रात 11.00 बजे तक एनसीबी के सामने पेश होना होगा। एनसीबी सूत्रों के मुताबिक हाईप्रोफाइल पार्टी में क्रूज पर एक बड़े एक्टर की बेटी भी मौजूद थी। हालांकि उन्हें हिरासत में लिया गया है या नहीं, अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन भी इस क्रूज पर मौजूद थे।

सूत्रों के मुताबिक, क्रूज पर जो रेव पार्टी चल रही थी उसमें शामिल लोग अपनी पैंट की सिलाई में, महिलाओं के पर्स के हैंडल में, अंडरवियर के सिलाई वाले हिस्से में और कॉलर की सिलाई में छिपाकर ड्रग्स ले गए थे। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि पार्टी में शामिल कुछ और लोगों का भी मेडिकल करवाया जा रहा है और उनमें ड्रग्स की पुष्टि होने के बाद उन्हें गिरफ्तार या हिरासत में लिया जाएगा।



epmty
epmty
Top