हेमा मालिनी ने धर्मेन्द्र के साथ तस्वीर शेयर की

हेमा मालिनी ने धर्मेन्द्र के साथ तस्वीर शेयर की

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अपने पति धर्मेन्द्र के साथ लाल कपड़ों में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है।

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी को बॉलीवुड की सबसे पॉप्युलर जोड़ियों में से एक माना जाता है। हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में धर्मेंद्र और हेमा दोनों लाल कपड़ों में नजर आ रहे हैं।

हेमा मालिनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, "एक काफी व्यस्त ट्रिप और बहुत सारे प्रवासियों से मिलने के बाद वापस मुंबई में आ गई हूं। बहुत सारी तस्वीरों के बीच से गुजरते हुए मेरे सामने ये तस्वीरें आईं और मुझे लगा कि इन्हें शेयर करना चाहिए।" फैंस इस तस्वीर को बेहद पसंद कर रहे हैं।

वार्ता

epmty
epmty
Top