अभिनेत्री का ग्लैमरस लुक- बोले फैंस- रूप तेरा मस्ताना..

अभिनेत्री का ग्लैमरस लुक- बोले फैंस- रूप तेरा मस्ताना..

मुंबई। अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने अपने इस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है। रूपाली की ग्लैमरस फोटो को देखकर फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं। रूपाली शो 'अनुपमा' को फैंस से बहुत प्यार मिल रहा है। यह शो निरंतर टीआरपी में नंबर वन पर बना हुआ है। रूपाली कभी अपने शो के कारणवश चर्चाओं में रहती है, तो कभी अपनी शानदार फोटों को लेकर छाई रहती हैं।

रूपाली ने अपने इस्टाग्राम हैंडल पर फोटो अपलोड की है। फोटो में रूपाली फ्लावर प्रिंटेड आउटफिट पहले हुए दिवार से चिपकर पोज दे रही है। वह खुले कर्ल बालों में एकदम लाइट मेकअप की हुई नजर आ रही है। उन्होंने अपने होठों पर पिंक लिपस्टिक लगाई हुई है। फोटो में रूपाली लुक एकदम परफेक्ट लग रही है। इस फोटो को अपलोड करते हुए रूपाली ने केप्सन में लिखा है कि तेरी जिंदगी तेरी नहीं है....अगर आप हमेशा परवाह करते हैं कि कोई और क्या सोचता है!! हैप्पी वीकेंड!!

रूपाली के इस फोटो को देखकर उनके फैंस तारीफ करते हुए लिख रहे हैं कि आपकी एक्टिंग जितनी अच्छी है उससे कहीं ज्यादा आप खूबसूरत हैं।, आप बेहद सुंदर और सभ्य नजर आ रही है।, आपकी सुंदरता को देखने के बाद तारीफ में कोई शब्द ही नहीं बचा है।, आपको किसी की नजर ना लगे।, एक फैन ने 'रुप तेरा मस्ताना' गाना लिखकर उनकी ब्यूटी की तारीफ की है।

Next Story
epmty
epmty
Top