शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' का पहला गाना 'लुट पुट गया' रिलीज

शाहरुख खान की फिल्म डंकी का पहला गाना लुट पुट गया रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'डंकी' का पहला गाना 'लुट पुट गया' रिलीज हो गया है।

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'डंकी' के गाना 'लुट पुट गया' में शाहरुख खान और तापसी पन्नू के बीच की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। फिल्म के इस गाने को अरिजीत सिंह ने आवाज दी है। प्रीतम द्वारा इसे कंपोज किया गया है। 'लुट पुट गया' को स्वानंद किरकिरे और आईपी सिंह द्वारा लिखा गया है। वहीं, गाने को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है।'डंकी' के इस गाने को टी-सीरीज द्वारा रिलीज किया गया है।

फिल्म 'डंकी' का निर्माण राजकुमार हिरानी, गौरी खान और ज्योति देशपांडे ने किया है।यह फिल्म इस साल 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

epmty
epmty
Top