फिल्म सेल्फी चौथे दिन भी नहीं बना पायी फैंस के दिल में जगह

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'सेल्फी' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए चार दिन हो गए हैं।लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो रही है।
अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी' सिनेमाघरों में 24 फरवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही खराब प्रदर्शन कर रही है। कलेक्शन की बात करें तो इसने पहले दिन 2.55 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया। रिलीज के दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म की कमाई में मामूली सा ही कलेक्शन हुआ और फिल्म का बिजनेस 3.80 करोड़ रुपये था। तीसरे दिन इसकी कमाई में थोड़ी और तेजी आई और इसने 3.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
अब इसके चौथे दिन यानी सोमवार की कमाई सामने आई है।राज मेहता के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सेल्फी' का हाल चौथे दिन भी बेहाल रहा। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने चौथे दिन यानी सोमवार को महज 1.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन अब 11.90 करोड़ रुपये हो गया है। अक्षय और इमरान हाशमी जैसी बड़ी स्टार कास्ट के बावजूद दर्शकों को यह फिल्म नहीं भायी और अब सेल्फी बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती नजर आ रही है।
'सेल्फी' पृथ्वीराज और सूरज वेंजरमूडु स्टारर मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। इस फिल्म को फेमस फिल्म मेकर राज मेहता द्वारा डायरेक्ट किया गया है। सेल्फी में अक्षय कुमार, इमरान हाशमी के अलावा नुसरत भरूचा और डायना पेंटी भी लीड रोल में हैं।
फिल्म की कहानी एक फ़िल्मी सुपरस्टार और उसके सबसे बड़े फैन की है, जो अपना काम ईमानदारी के साथ करता है, और अपने हीरो के साथ एक सेल्फी लेना चाहता है। एक दिन ऐसा टाइम आता है, जब उसे पता चलता है, कि उसके सुपरस्टार के पास ड्राइविंग लाइसेंसे नहीं है।तो वह आगे आकर उनका ड्राइविंग लाइसेंस केवल 2 दिन में बनाने के लिए कहता है, और उसी दौरान कुछ ऐसा होता है, जिससे वह सुपरस्टार अपने फैन की बेज्जती कर चला जाता है।
जिससे उस आम आदमी पर गहरा असर पड़ता है, और अब शुरू होती है सबसे बड़े सुपरस्टार की उसके सबसे बड़े फैन के साथ जंग। आगे क्या होता है, कौन जीतता है कौन हारता है, यही इस फिल्म की कहानी में दिखाया गया है।
Report By Tanushri Rajput