फिल्म '83' चार जून को होगी रिलीज

फिल्म 83 चार जून को होगी रिलीज
  • whatsapp
  • Telegram

मुंबई। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने साल 1983 में देश को पहला विश्व कप दिलाया और इसी ऐतिहासिक पल को बड़े पर्दे पर दिखाने के लिए तैयारियां चल रही है। इस फिल्म का नाम होगा 83 और इसमें कपिल देव का किरदार रणवीर सिंह और रोमी का किरदार दीपिका पादुकोण करती दिखेंगी। बीते साल से ही लोगों को इस फिल्म का इंतजार था, लेकिन अब रणवीर सिंह ने इस फिल्म की रिलीज डेट 4 जून कन्फर्म कर दी है।

भारतीय क्रिकेट टीम की पहली वर्ल्डकप जीत पर बनी फिल्म 83 को लेकर सिर्फ बॉलीवुड लवर्स ही नहीं क्रिकेट लवर्स को भी काफी उत्साह है। ऐसे में इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आना दोनों तरह के लोगों के लिए खुशखबरी है। फिल्म के लीड एक्टर रणवीर सिंह ने बताया है कि यह फिल्म 4 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

देर रात रणवीर सिंह ने ट्वीट करके अपने और कपिल देव के फैंस को यह सरप्राइज दिया है। उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, 4 जून 2021, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, आपको मिलते हैं सिनेमा हॉल में। रणवीर के इस ट्वीट के बाद से सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर उत्साह नजर आ रहा है। आपको बता दें कि यह फिल्म बीते साल अप्रैल 2020 में रिलीज होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया. बता दें कपिल देव 1983 में विश्व कप जीतने वाली टीम के कप्तान थे। इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है। (हिफी)

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top