चर्चाओं में आई फरमानी नाज को लगा झटका- यूट्यूब से हटाया गया यह गाना

चर्चाओं में आई फरमानी नाज को लगा झटका- यूट्यूब से हटाया गया यह गाना

नई दिल्ली। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के दौरान हर हर शंभू गाना गाकर चौतरफा चर्चा में आई फरमानी नाज को अब यूट्यूब की ओर से जोरदार झटका दिया गया है।कॉपीराइट के झमेले में फंसे फरमानी के गाये हर हर शंभू गाने को यूट्यूब ने हटा दिया है। माना जा रहा है कि पहले से ही सोशल मीडिया पर हर हर शंभू गाने को लेकर ट्रोलिंग का शिकार हो रही फरमानी नाज को अब एक बार फिर से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ेगा।

दरअसल पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक बडे त्यौहार के रूप में मनाई जाने वाली तकरीबन बीस दिन की कांवड यात्रा, जो हाल ही में शिवरात्रि के मौके पर संपन्न हुई है, पर जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली तहसील क्षेत्र के गांव मौहम्मदपुर माफी की रहने वाली देसी गायिका फरमानी नाज ने हर हर शंभू गाना गाकर उसे यूट्यूब पर डाल दिया था। हर हर शंभू गाने के रिलीज होते ही फरमानी नाज एकदम से चौतरफा चर्चाओं में आ गई थी। कुछ लोगों ने जहां फरमानी नाज के गाने की प्रशंसा की तो वहीं मूल गाने से रूबरू कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर हर हर शंभू को लेकर असली गायिका का फोटो डालते हुए फरमानी नाज के कृत्य की निंदा शुरू कर दी थी।

उधर सोशल मीडिया पर उलेमाओं की ओर से फरमानी नाज को नसीहत दिए जाने के मैसेज भी इधर से उधर हुए। जिसका परिणाम यह रहा कि फरमानी नाज कई दिनों तक इलेक्ट्रोनिक मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया पर चौतरफा चर्चाओं में रही थी।

अब यूट्यूब ने फरमानी नाज के गाये हर हर शंभू गाने को अपने प्लेटफार्म से हटा दिया है। आरोप है कि यह गाना फरमानी नाज ने कॉपी किया हुआ था और उसने इसमें गाने की रियल सिंगर एवं मैकर्स को क्रेडिट नहीं दिया गया। यूट्यूब ने इस गाने के राइटर जीतू शर्मा के कॉपीराइट के अंतर्गत किए गए विरोध के बाद इस गाने को हटाया है।

epmty
epmty
Top