बॉलीवुड के मशहूर गायक का दिल का दौरा पड़ने से निधन

बॉलीवुड के मशहूर गायक का दिल का दौरा पड़ने से निधन

कोलकाता। देश के जाने-माने गायक कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके का मंगलवार को कोलकाता में आयोजित एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म करते समय निधन हो गया है।

वह महज 54 साल के थे।

कॉन्सर्ट में गाते वक्त उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने करीब 9:30 बजे मृत घोषित कर दिया।

कलकत्ता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएमआरआई) के डॉक्टरों के मुताबिक, केके को दिल का दौरा पड़ा था। उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए जाने की भी जानकारी दी।

वार्ता

epmty
epmty
Top