शूटिंग शुरू होने से पहले ही ट्रेजडी-नाराज हुई मंत्री बिना शूटिंग लौटी

शूटिंग शुरू होने से पहले ही ट्रेजडी-नाराज हुई मंत्री बिना शूटिंग लौटी

मुंबई। लाल सलाम नामक किताब के प्रमोशन के लिए शूटिंग करने के लिए पहुंची केंद्रीय मंत्री के साथ शुरुआत में ही ट्रेजडी हो गई है। पहचान नहीं पाने पर दरवाजे पर तैनात गार्ड ने शूटिंग में शामिल होने पहुंची केंद्रीय मंत्री को भीतर जाने से रोक दिया। इससे नाराज हुई मंत्री बिना शूटिंग किए ही वापस लौट गई। बाद में जब मामले का पता चला तो अफरा-तफरी मच गई। प्रोडक्शन टीम की ओर से केंद्रीय मंत्री से बात करने की कोशिश की गई। लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी गाड़ी आगे नहीं बढ़ी, जिसके चलते शूटिंग कैंसिल करनी पड़ी।

दरअसल मिल रही जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने ड्राइवर और दो अन्य लोगों की टीम के साथ दा कपिल शर्मा शो की शूटिंग के लिए सैट पर पहुंची थी। अपनी किताब लाल सलाम के प्रमोशन के लिए शूटिंग के लिए पहुंची केंद्रीय मंत्री को शूटिंग स्थल के गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड पहचान नहीं पाया, जिसके चलते सिक्योरिटी गार्ड ने केंद्रीय मंत्री को भीतर जाने से रोक दिया। स्मृति ने उसे बताया कि उन्हें सैट पर एपिसोड की शूटिंग के लिए आमंत्रण दिया गया है। वह आज के इस शो की स्पेशल मेहमान है। इस पर गार्ड ने दो टूक कहा कि हमें इस प्रकार का कोई आदेश नहीं मिला है। सॉरी मैडम आप अंदर नहीं जा सकती हैं। हालांकि केंद्रीय मंत्री काफी देर तक गार्ड को समझाने की कोशिश करती रही, लेकिन वह अपनी बात से टस से मस नहीं हुआ। इसी बीच जौमेटों का डिलीवरी ब्वॉय आया और वह अंदर कलाकारों के लिए खाने के पैकेट डिलीवरी करने के लिए चला गया। गार्ड ने उसे बगैर कुछ पूछे अंदर जाने दिया। इस पर केंद्रीय मंत्री बुरी तरह से बिफर पड़ी और उन्होंने प्रोडक्शन टीम और कपिल शर्मा को फोन भी लगाए। लेकिन बात नहीं हो पाई। आखिर में नाराज होकर केंद्रीय मंत्री शूटिंग किए बगैर वहां से लौट गई। जब सिक्योरिटी गार्ड को यह बात पता चली कि उसने जिन्हे अंदर जाने से रोक दिया वह केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी थी तो वह घबराकर सेट से भाग खड़ा हुआ और उसने अपना फोन भी बंद कर लिया। उधर प्रोडक्शन टीम लगातार कोशिशों के बाद भी स्मृति ईरानी को शूटिंग पर लूटने के लिए मना नहीं सकी।



epmty
epmty
Top