'सीरियल किसर' वाली इमेज से बाहर निकलेंगे इमरान हाशमी !

सीरियल किसर वाली इमेज से बाहर निकलेंगे इमरान हाशमी !

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी अपनी सीरियल किसर वाली इमेज से बाहर निकलने जा रहे हैं।

इमरान हाशमी की छवि फिल्मों में सीरियल किसर की है। इमरान हाशमी की फिल्म 'मुंबई सागा' हाल ही में प्रदर्शित हुयी है। इसके अलावा इमरान की कई फिल्में आने वाले समय में रिलीज होने वाली हैं। इमरान का कहना है कि लगता है कि उन्हें 'सीरियल किसर' के टैग से आखिरकार मुझे छुटकारा मिलने वाला है।

इमरान हाशमी ने बताया, "मैंने कुछ समय से ऐसी फिल्में नहीं की हैं. लोग अब मुझे उस मायने में नहीं देखते हैं. वैसे मैंने कभी ये नहीं सोचा कि लोग मेरे बारे में क्या सोचेंगे। मैंने स्क्रिप्ट के हिसाब से काम किया है। लोग मेरे बारे में क्या सोचेंगे ये उन पर है. मैं इस मामले में किसी के साथ जबर्दस्ती नहीं कर सकता कि कोई मुझे किसी एक खास अंदाज में देखे-समझे। एक एक्टर के तौर पर मैं बस अपना काम करता हूं और लोगों की सोच को लेकर ज्यादा फिक्रमंद नहीं हूं।" इमरान की फिल्म 'चेहरे' जल्द रिलीज होने वाली है। यह एक साइकोलॉजिकल ड्रामा है, जिसमें अमिताभ बच्चन और रिया चक्रवर्ती भी हैं।

वार्ता







Next Story
epmty
epmty
Top