एकता की एक विलेन रिटर्न्स अगले साल होगी रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार एकता कपूर की सुपरहिट फिल्म एक विलेन की सीक्वल एक विलेन रिटर्न्स अगले साल 11 फरवरी को रिलीज होगी। एकता कपूर ने वर्ष 2014 में रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म एक विलेन बनाई थी। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर ने लीड रोल निभाए थे, जबकि रितेश देशमुख नेगेटिव रोल में थे, जो एक साइको किलर का था। एकता ने फिल्म के सीक्वल 'एक विलेन रिटर्न्स' की रिलीज का एलान कर दिया है। फिघ्ल्म अगले साल 11 फरवरी को सिनेमाघरों में आएगी। एकता ने सोशल मीडिया में एक पोस्टर के साथ फिल्म का अपडेट शेयर किया।
'एक विलेन रिटन्र्स' का निर्देशन मोहित सूरी ही कर रहे हैं, जिन्होंने पहला भाग निर्देशित किया था। सीक्वल के एनाउंसमेंट पोस्टर पर किसी कलाकार का नाम या चेहरा ना दिखाते हुए सिर्फ एक स्माइली को कुटिल मुस्कान के साथ दिखाया गया है।
Next Story
epmty
epmty