स्ट्रगल के दिनों में अमिताभ की इस हीरो ने की थी मदद

स्ट्रगल के दिनों में अमिताभ की इस हीरो ने की थी मदद

मुंबई। महमूद अली का जन्म 29 सितंबर को हुआ था और आज उनकी 90वीं बर्थ एनिवर्सरी है। वह कॉमेडियन, एक्टर, सिंगर और डायरेक्टर थे। एक समय में बॉलीवुड में उनका नाम था और वह बॉलीवुड में स्ट्रगल कर रहे एक्टर्स की मदद करने के लिए जाने जाते थे। बॉलीवुड के शहंशाह को भी उन्होंने स्ट्रगल के दिनों में मदद किया। कहा जाता है कि महमूद अमिताभ को बेटा मानते थे। हालांकि बाद में दोनों के बीच इतनी दूरियां आ गई कि महमूद और अमिताभ ने आखिरी समय तक एक दूसरे से बात नहीं की।

महमूद का दिल अमिताभ से इतना टूटा था कि उन्होंने कई इंटरव्यूज में अमिताभ को लेकर नाराजगी जाहिर की थी, लेकिन अमिताभ ने उनके खिलाफ कभी एक शब्द नहीं बोला। महमूद के निधन पर अमिताभ ने अपने ब्लॉग में महमूद के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त की। उन्होंने अपने गॉडफादर महमूद को याद करते हुए कहा था कि किस तरह मुश्किल वक्त में कॉमेडियन ने उन्हें बड़ा सहारा दिया था। महमूद ने फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू की थी। उन्होंने काफी स्ट्रगल किया। कभी उन्होंने मुर्गियां बेचीं तो कभी ड्राइवर बनें। पैसों के लिए मीना कुमारी को उन्होंने टेबल टेनिस भी सिखाया। 1956 में आई फिल्म सीआईडी में उन्हें ब्रेक मिला, जिसमें वह एक किलर के रोल में नजर आए। इसके बाद उन्हें फिल्मों में रोल मिलने लगे और बाद में उन्होंने कॉमेडियन के तौर पर पहचान बनाई। जब अमिताभ इंडस्ट्री में आए तब तब महमूद बड़ा नाम बन चुके थे। उन्होंने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद रखते हुए नए एक्टर्स की दिल खोल कर मदद की। अमिताभ ने 1969 में फिल्म सात हिंदुस्तानी में सपोर्टिंग रोल से डेब्यू किया था। फिल्म नहीं चली और अमिताभ को छोटे मोटे रोल मिलने लगे। अमिताभ की एक के बाद एक तकरीब 12 फिल्में फ्लॉप हुईं। बाद में उन्हें फिल्में मिलनी लगभग बंद सी हो गईं। हालांकि महमूद को लगा कि अमिताभ एक बेहतरीन एक्टर हैं। तब तक महमूद प्रोड्यूसर बन गए थे और उन्होंने अमिताभ बच्चन को फिल्म बॉम्बे टू गोवा में मौका दिया। महमूद ने ही अमिताभ बच्चन को पहला लीड रोल दिया। फिल्म हिट रही इससे अमिताभ स्टार बन गए। इसके बाद उन्हें जंजीर मिली और वह रातों रात स्टार बन गए। (हिफी)

epmty
epmty
Top