धनुष की फिल्म 'कैप्टन मिलर' का टीजर रिलीज

धनुष की फिल्म कैप्टन मिलर का टीजर रिलीज

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार धनुष की आने वाली फिल्म 'कैप्टन मिलर' का टीजर रिलीज हो गया है।

धनुष ने अपनी अगली आने वाली तमिल फिल्म 'कैप्टन मिलर' का टीजर रिलीज कर दिया है। इस फिल्म की कहानी 1930 से 40 के दशक में सेट है। फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। इसे अरुण मथेश्वरन निर्देशित करेंगे। इस फिल्म में धनुष एक फिक्शन कैरेक्टर प्ले करते हुए नजर आएंगे। इसके एक्शन का स्केल काफी हाई बताया जा रहा है। धनुष इसमें 3 अलग-अलग लुक में नजर आएंगे।

धनुष ने फिल्म 'कैप्टन मिलर' का टीजर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, "ये बहुत ही रोमांचक होने वाला है। मैं खुद 'कैप्टन मिलर' को लेकर बेहद रोमांचित हूं।"

वार्ता

epmty
epmty
Top