वंश को मिस्टर टीन -अर्चित, अलीना बने मिस्टर एंड मिस क्राउन यूपी विजेता

वंश को मिस्टर टीन -अर्चित, अलीना बने मिस्टर एंड मिस क्राउन यूपी विजेता

मुजफ्फरनगर। ब्राइट फ्यूचर फाउंडेशन संस्था द्वारा बच्चों के हुनर को निखारने के लिए शनिधाम स्थित एक फार्म में भव्य माॅडलिंग शो का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के प्रसिद्ध समाज सेवक मनीष चौधरी मुख्य अतिथि तथा मशहूर हरयाणवी कलाकार प्रभात धामा विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य रूप से उपस्थित रहे।




मनीष चौधरी ने जीतने वाले सभी विजेताओं को नकद पुरस्कार दिया। अर्चित को मिस्टर क्राउन यूपी, अलीना को मिस क्राउन यूपी, तथा वंश भारद्वाज को मिस्टर टीन क्राउन यूपी के टाइटल से नवाजा गया। वही शाबाज, अहमदुल्लाह, विनीत, हिमांशी, को फर्स्ट तथा सेकंड रनर अप का टाइटल दिया गया। फैशन यूथ आइकाॅन अवार्ड विजेता कनिष्क रावत, मिस्टर नार्थ इंडिया गौरव शर्मा, मिस इंडिया सुहानी व्यास ने शो में जज की मुख्य भूमिका निभाई। मनीष लोहिया ने बच्चो को माॅडलिंग के गुण सिखाये।


ब्राइट फ्यूचर के प्रवक्ता ने बताया कि मनीष चौधरी ने हमेशा से ही बच्चों के हित के लिए कार्य किये हैं और उन्होने संस्था को आगे भी इसी तरह से अपना योगदान देते रहेंगे। ब्राइट फ्यूचर फाउंडेशन संस्था के चैयरमैन फैसल काजमी, सदस्य कारी मोनिस, सदस्य आरिफ अब्बासी व काशिफ जमाल ने सभी का शुक्रिया अदा किया। शान सैफी शो के एंकर रहे, नवाज कुरैशी ने शो की ओपनिंग की। आरव राठौड़, प्रिंस चंद्रा, प्रिंस रोशवाल, आकाश वर्मा आकाश चौधरी राखी, आमिर राॅक, मेक साबरी ने शो में समा बांधा। संस्था के उपाध्यक्ष मोहम्मद मोनिस ने बताया कि प्रोग्राम में दिल्ली के मशहूर कलाकार समीर आर्य, राज मलिक प्रोफेशनर मॉडल और एक्टर एसआर प्रोडक्शन केम , बॉलीवुड एक्टर कुंवर सागर एन्ड मिस वरखा चौधरी मिस इंडिया 20-20 विनर , वरिष्ठ पत्रकार गुलफाम, शाहनवाज आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।





epmty
epmty
Top