वैक्सीन लेने के बाद भी कोरोना पॉजिटिव परेश रावल

मुंबई। बीते दिनों में कोरोना के मामले फिर से बढ़ गए हैं। ऐसे में बॉलीवुड भी कोरोना के कहर से बचा नहीं है। हाल ही में जहां आमिर खान और कार्तिक आर्यन के पॉजिटिव होने की खबर ने चैंकाया वहीं अब खबर है कि बॉलीवुड दिग्गज एक्टर परेश रावल भी कोरोना से संक्रिमत हो गए हैं।
परेश रावल ने शुक्रवार को बताया कि वह कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने ट्विटर के जरिये खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी और अपने संपर्क में आए लोगों से भी जांच कराने की अपील की। परेश रावल ने ट्वीट किया, दुर्भाग्यवश मैं कोरोना वायरस की चपेट में आ गया हूं। बीते दस दिन में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से जांच कराने का अनुरोध करता हूं। (हिफी)



Next Story
epmty
epmty