कोरोना अभिनेता को गया लील- बोले फिर जन्म लूँगा- हम तुम्हारे हैं अपराधी

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण देश में हावी होता जा रहा हैं आये दिन काफी लोगों को अपना शिकार बना रहा है। इस संक्रमण को रोकने के लिये काफी प्रयास किये जा रहे है, पर यह संक्रमण अभी कब्जे में नहीं आ रहा है। आज कोरोना संक्रमण अभिनेता एवं मोटिवेशनल राहुल वोहरा को लील गया है। उन्होंने अपनी अखिरी पोस्ट में लिखा है कि मुझे अच्छा इलाज मिल जाता तो मैं बच जाता। फिर जन्म लूंगा।
मशहूर थिएटर डायरेक्टर एवं प्लेराइटर अरविंद गौर ने फेसबुक अकाउंट पर राहुल वोहरा के निधन की पुष्टि की। उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट के पेज पर लिखा है कि राहुल वोहरा चला गया। मेरा होनहार एक्टर अब नहीं रहा। कल ही राहुल ने कहा था कि मुझे अच्छा ईलाज मिल जाता तो मैं भी बच जाता। कल शाम ही उसे राजीव गांधी हास्पिटल से आयुष्मान, द्वारका में शिफ्ट किया गया, पर.. राहुल हम सब तुम्हें नहीं बचा पाए, माफ़ करना, हम तुम्हारे अपराधी है.. आखिरी नमन..
राहुल वोहरा ने कल अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा था कि मुझे भी ट्रीटमेंट अच्छा मिल जाता, तो मैं भी बच जाता तुम्हारा राहुल वोहरा। उन्होंने आगे लिखा है कि जल्द ही जन्म लूंगा और अच्छा काम करूंगा। अब हिम्मत हार चुका हूं। उन्होंने इस पोस्ट को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया को टैग किया है। राहुल विगत सप्ताह कोरोना की चपेट में आ गये थे। वह लगातार अपने स्वास्थ्य की सूचना अपने अकाउंट पर दे रहे थे।
गौरतलब है कि राहुल वोहरा मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले थे। वह सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहते थे। क्योंकि वह अपनी मोटिवेशनल वीडियोज सोशल मीडिया पर करते थे। उनकी वीडियो उनके प्रशंसकों द्वारा काफी पंसद की जाती थी। वो नेटफ्लिक्स ओरिजनल फिल्म अनफ्रीडम में दिखाई दे चुके हैं।