चिरंजीवी स्टारर 'भोला शंकर' का फर्स्ट लुक रिलीज

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों में सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म 'भोला शंकर' का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है।
चिरंजीवी की आने वाली फिल्म 'भोला शंकर' का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। चिरंजीवी ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट शेयर कर दी है। चिरंजीवी ने लिखा कि सबको महाशिवरात्री की शुभकामनाएं। बताया जा रहा है कि 'भोला शंकर' तमिल फिल्म वेदालम की रीमेक है। इस फिल्म में चिरंजीवी और निर्देशक मेहर रमेश पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं।
Happy #MahaSivaratri to All !🙏
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) March 1, 2022
Here goes the #VibeOfBHOLAA #BholaaShankarFirstLook #BholaaShankar 🔱@MeherRamesh @AnilSunkara1 @tamannaahspeaks @KeerthyOfficial @dudlyraj #MahathiSwaraSagar @AKentsOfficial @BholaaShankar pic.twitter.com/XVxVYP5316
Next Story
epmty
epmty