'बिग बॉस 16' के विजेता का हुआ ब्रेकअप-गर्लफ्रेंड बूबा को कहीं बड़ी बात

बिग बॉस 16 के विजेता का हुआ ब्रेकअप-गर्लफ्रेंड बूबा को कहीं बड़ी बात

एंटरटेनमेंट डेस्क सहारनपुर। बिग बॉस 16 के विजेता और जाने माने रैपर अल्ताफ तडवी उर्फ एमसी स्टैन का उनकी गर्लफ्रेंड बूबा संग ब्रेकअप हो गया है। जिसकी जानकारी खुद उन्होंने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी के ज़रिए दी है।


बूबा के दीवाने थे एमसी स्टैन

' बिग बॉस 16' में अपने लव लाइफ को लेकर चर्चाओं में रहे एमसी स्टैन (MC Stan) अपनी गर्लफ्रेंड बूबा (अनम शेख) (MC Stan Girlfriend Buba) के दीवाने थे। बिग बॉस में उन्होंने बताया था कि उन्हें बूबा से पहली मुलाकात में ही प्यार हो गया था। बूबा एमसी स्टैन की पड़ोसन थी। स्टैन ने बिग बॉस (Bigg Boss Season 16) में कंटेस्टेंट्स से बातचीत के दौरान बताया था कि वह बूबा से शादी करेंगे।


इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी ब्रेकअप की जानकारी

'बिग बॉस 16' के विनर और रैपर एमसी स्टैंड के हालिया पोस्ट ने उनके फैंस को हैरान और निराश कर दिया है। एमसी स्टैन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपने ब्रेकअप की घोषणा की है। एमसी स्टैन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक हार्ट इमोजी लगाकर नीचे ब्रेकअप लिखा है और साथ ही इस नोट में उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड की ओर इशारा करते हुए अपने दिल का दर्द भी बयान किया है। स्टैन ने कहा कि सबसे मजबूत भावनाएं भी तब समाप्त हो जाती हैं जब उन्हें नजरअंदाज कर दिया जाता है और उन्हें हल्के में ले लिया जाता है। हालांकि इस भावुक नोट को शेयर करने के कुछ समय बाद ही एमसी स्टैन ने पोस्ट को डिलीट भी कर दिया है।



epmty
epmty
Top