बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को लगी गोली- आईसीयू में एडमिट

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को लगी गोली- आईसीयू में एडमिट

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को गोली लगने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आईसीयू में भर्ती एक्टर का चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है। गोविंदा को लगी गोली डॉक्टर द्वारा निकाल दी गई है।

मंगलवार को बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के साथ एक बड़ा हादसा हो गया है, कोलकाता जाने के लिए सवेरे निकल रहे गोविंदा से गलती से मिसफायर हो गया, जिसके चलते पैर में गोली लगने की वजह से जख्मी हुए गोविंदा को ट्रीटमेंट के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया है, जहां आईसीयू में भर्ती गोविंदा के पैर में लगी गोली डॉक्टरों द्वारा निकाल दी गई है। फिलहाल हालात ठीक होना बताई जा रही है।

गोविंदा के मैनेजर शशि सिंह के मुताबिक एक्टर के साथ यह हादसा उस समय हुआ, जब अभिनेता कोलकाता जाने की तैयारी करते हुए अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर को केस में रख रहे थे। इसी दौरान उनके हाथ में पिस्टल नीचे गिर गई और उसमें भरी गोली चल गई। मैनेजर का कहना है कि यह भगवान की कृपा रही है कि रिवाल्वर से चली गोली गोविंदा के पैर में जाकर लगी है।

epmty
epmty
Top