कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ हुआ बहुत बड़ा धोखा

कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ हुआ बहुत बड़ा धोखा

मुंबई। कपिल शर्मा ने दिलीप छाबड़िया को अपनी वैनिटी वैन डिजाइन करने के लिए साल 2017 में छह करोड़ रुपये दिए थे। लेकिन दिलीप ने 3 साल के बाद भी कपिल को वैनिटी वैन डिलीवर नहीं की। इस मामले पर गुस्सा होकर कपिल ने एक केस दर्ज कराया था।

दिलीप छाबड़िया भारत के नामचीन कार डिजाइनरो में से एक हैं। दिलीप छाबड़िया ने ही भारत की पहली स्पोर्ट्स कार डिजाइन की थी। उन्होंने अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक कई फिल्मी सितारों की कारें डिजाइन की हैं। कार के साथ ही वह बॉलीवुड सेलिब्रिटी की आलीशान वैनिटी वैन भी डिजाइन करते हैं।


कपिल शर्मा ने आज क्राइम ब्रांच के सामने गवाह के साथ पेश होकर दिलीप के खिलाफ अपना बयां दर्ज़ कराया। कपिल शर्मा ने मीडिया से हुई बातचीत के दौरान बताया कि ' मैंने दिलीप छाबड़िया और उसके द्वारा किये गए स्कैम के बारे में एक अखबार में पढ़ा था ' जिसके बाद मैंने मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिलने का फैसला लिया था।


पिछले साल 28 दिसंबर को डी सी डिज़ाइन के संस्थापक और मशहूर कार डिज़ाइनर दिलीप छाबड़िया को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। छाबड़िया पर धोखाधड़ी और जालसाज़ी के आरोप लगे हुए थे। उनके खिलाफ धारा 420, 465, 467, 468, 471, 120 और 34 के तहत कई मुक़दमे दर्ज़ है।

epmty
epmty
Top