यह अभिनेत्री आज 39th बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं

मुंबई। बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस दीया मिर्जा आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। दीया का जन्म 9 दिसंबर 1981 को हैदराबाद में हुआ था दीया मिर्जा एक मॉडल और फिल्म निर्माता भी हैं। दिया के पिता फ्रैंक हैंडरिच जर्मन मूल के ग्राफिक्स एंड इंडस्ट्रियल डिजाइनर-आर्किटेक्ट थे दीया जब महज 5 साल की थीं तभी उनके माता-पिता का तलाक हो गया था।
इसके बाद दीया की मां ने हैदराबाद के अहमद मिर्जा से शादी की और दीया को मिर्जा सरनेम मिल गया, लेकिन साल 2004 में अहमद मिर्जा का देहांत हो गया। दीया के एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने खैरातबाद में अपनी स्कूलिंग की और इसके बाद अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया। दीया ने फिल्मों में एंट्री से पहले मार्केटिंग सेक्टर में जॉब भी की है।
पढ़ाई और जॉब के बाद दीया मिर्जा साल 2000 में फेमिना मिस इंडिया में सेकेंड रनर-अप रही थीं। इसके बाद दीया ने मिस एशिया पेसिफिक का खिताब अपने नाम किया। दीया के खिताब जीतने के बाद उनके पास कई फिल्मों के ऑफर आने लगे, दीया ने साल 2001 में फिल्म 'रहना है तेरे दिल में ' से बॉलीवुड में एंट्री की, इस फिल्म में सैफ अली खान और आर.माधवन मुख्य भूमिका में नजर आए थे। दीया मिर्जा अपनी पहली ही फिल्म से रातोंरात स्टार बन गई थीं। दीया ने इसके बाद दीवानापन, तुमको ना भूल पाएंगे, तुमसा नहीं देखा, लगे रहो मुन्नाभाई, सलाम मुंबई, संजू समेत कई फिल्में कीं और दर्शकों का दिल जीता।