सैन्य अड्डे पर हमला, पांच सैनिकों की मौत

सैन्य अड्डे पर हमला, पांच सैनिकों की मौत
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। यमन के दक्षिणी प्रांत अबयान में सैन्य अड्डे को निशाना बनाकर किये गये एक विस्फोट में सरकार समर्थक बलों के पांच सदस्यों की मौत हो गयी।

स्थानीय सैन्य सूत्र ने बताया कि अबयान के मुदिया जिले में स्थित पांचवीं इन्फैंट्री आर्मी ब्रिगेड के मुख्यालय में रविवार को भीषण विस्फोट हुआ। उन्होंने बताया कि विस्फोट में पांच सैनिकों की मौत हो गयी और 40 से अधिक लोग घायल हो गये।

अधिकारी ने बताया कि सैन्य अड्डे पर जब सैनिक दोपहर की प्रार्थना करने के लिए इकट्ठा हो रहे थे, तभी यह विस्फोट हुआ। उन्होंने बताया कि सरकार समर्थक सैन्य विशेषज्ञों ने विस्फोट की प्रकृति और इसके मुख्य कारणों की जांच शुरू कर दी है।

किसी भी व्यक्ति अथवा संगठन ने अब तक विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।

गौरतलब है कि यमन कई उत्तरी प्रांतों पर हाउती विद्रोहियों के कब्जे और राष्ट्रपति अब्द-रब्बू मंसूर हादी की अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त सरकार को राजधानी सना से बाहर कर दिये जाने के बाद 2014 के अंत से गृहयुद्ध में फंसा हुआ है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top