बच्चों पर होने वाले जुल्म को बिल्कुल सहा नहीं जाएगा: आयुष्मान खुराना

बच्चों पर होने वाले जुल्म को बिल्कुल सहा नहीं जाएगा: आयुष्मान खुराना

मुंबई। युवा अभिनेता आयुष्मान खुराना ने यूनिसेफ के सेलिब्रिटी एडवोकेट बनने के साथ ही अपनी आवाज बुलंद करना शुरू कर दिया है। उन्होंने बच्चों के खिलाफ होने वाली हिंसा के लिए एक वैश्विक अभियान चलाया है। इस अभियान के अंतर्गत वह अपने आप को बच्चों के खिलाफ होने वाली हिंसा के लिए लोगों को जागरूक करने और इस पर प्राथमिकता दिखाने के लिए प्रतिबद्ध समझते हैं। आयुष्मान ने एक इंटरव्यू में दिए बयान से यह साफ कर दिया है कि बच्चों पर होने वाले जुल्म को बिल्कुल सहा नहीं जाएगा। वर्ष 2018 में आई नेशनल क्राइम रिकार्ड्स ब्यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक देश में हर घंटे में पांच मामले बच्चों के साथ हुए यौन शोषण के आते हैं। इस तरह की खबरों से आहत होकर आयुष्मान कहते हैं कि बच्चों के हिंसा के मामले अब स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

कैसे झूठ बोल दूं कि यहां ड्रग्स की समस्या नहीं

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से सामने आए ड्रग एंगल ने हर किसी को हैरान कर दिया है। बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन पिछले कई दिनों से खबरों में बना हुआ है। दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर जैसे सितारों से एनसीबी ने पूछताछ भी की है। वहीं रिया चक्रवर्ती समेत कई लोग हिरासत में हैं। पिछले दिनों बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर काफी बहस भी हुई जो सोशल मीडिया से होते हुए संसद तक पहुंची। अब इस मामले में अक्षय कुमार का बयान सामने आया है। अक्षय ने एक वीडियो साझा कर इस मामले में अपनी राय रखी है। बता दें इससे पहले अक्षय का इस मामले पर किसी तरह का बयान नहीं आया था। साझा किए गए वीडियो में अक्षय कहते हैं, ''आज भारी दिल से आपसे बात कर रहा हूं। पिछले कुछ दिनों से मन में काफी बातें आ रही थीं आपसे बात करने के लिए, लेकिन समझ नहीं आ रहा था कि क्या कहूं, किस्से कहूं, कितना कहूं। देखिए, भले ही हम स्टार्स कहलाते हैं लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री को आपने अपने प्यार से बनाया है।''

अक्षय आगे कहते हैं, ''हमने फिल्मों के जरिए हमारे देश के कल्चर और वैल्यू को दुनिया के हर कोने तक पहुंचाया है। जो भी आप सब महसूस करते हैं हमने फिल्मों के जरिए उसे दिखाने की कोशिश की फिर चाहे वो बेरोजगारी हो, गरीब हो या भ्रष्टाचार हो, हमने इन सभी मुद्दों को सिनेमा ने अपने तरीके से दिखाने की कोशिश की है। ऐसे में अगर आपकी भावनाओं में गुस्सा है तो वह हमारे सिर आंखों पर।'' अक्षय कहते हैं, ''सुशांत के निधन के बाद से ऐसे बहुत मुद्दे सामने आए हैं जिन्होंने हमें भी उतना ही दुख दिया है, जितना आप सभी को। इन मुद्दों ने हमें अपने खुद के गिरेबान में झांकने को मजबूर किया है। हमारे इंडस्ट्री की ऐसी बहुत सी खामियों को देखने पर मजबूर किया है जिनपर ध्यान जाना बहुत जरूरी है जैसे ड्रग्स के बारे में आज कल बात हो रही है। मैं आज दिल पर हाथ रखककर झूठ कैसे बोल दूं कि ऐसा नहीं होता। जरूर होता है जैसे हर प्रोफेशन में होता होगा। लेकिन ऐसा नहीं है कि इसमें हर इंसान शामिल होता हो। ऐसा नहीं हो सकता।'' अक्षय कहते हैं, ''ड्रग्स कानूनी मुद्दा है और मुझे यकीन है कि हमारी अथॉरिटी और कोर्ट इस पर जो भी एक्शन लेगा, वो बिल्कुल सही होगा। मैं यह भी जानता हूं कि इंडस्ट्री का हर इंसान उनके साथ पूरी तरह सहयोग देगा। लेकिन मैं आपसे हाथ जोड़कर कहता हूं कि ऐसो तो मत करो न कि पूरी इंडस्ट्री को एक ही बदनाम दुनिया की नजरों के साथ देखो। यह गलत है।'' अपनी बात खत्म करते हुए वह कहते हैं, ''मुझे मीडिया पर पूरा विश्वास है। मैं उनसे आग्रह करना चाहता हूं कि वो अपनी आवाज उठाना जारी रखें, लेकिन कृपया थोड़ा संवेदनशीलता के साथ क्योंकि एक निगेटिव न्यूज किसी इंसान की सालों की मेहनत और छवि बर्बाद कर सकती है। आपने ही हमें बनाया है। आपका विश्वास जाने नहीं देंगे। आप हो तो हम हैं, बस साथ बनाए रखना।''

पहले ही दिन निक्की तंबोली और जैस्मीन भसीन में बहस

छोटे पर्दे के चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 14 शुरू हो गया है। शो की शुरुआत में राहुल वैद्य, एजाज खान, निक्की तंबोली, जैस्मीन भसीन, अभिनव कोहली, शहजाद देओल, पवित्र पुनिया रुबीना दिलैक, निशांत सिंह मलकानी, जान कुमार सानू और सारा गुरपाल ने हिस्सा लिया हैं। वहीं शो के पहले ही दिन बिग बॉस के घर में झगड़ा शुरू हो गया है। दरअसल बिग बॉस 14 के पहले दिन बर्तन साफ करने को लेकर निक्की तंबोली और जैस्मीन भसीन के बीच बहस देखने को मिली। इन दोनों की मुंह बहस के वीडियो को बिग बॉस 14 नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने साझा किया है। वीडियो में निक्की तंबोली और जैस्मीन भसीन के बीच बर्तन की ड्यूटी पर बहसबाजी होती है, क्योंकि निक्की बर्तन धोने से मना कर देती हैं।

वीडियो में दिखाया गया है कि सभी कंटेस्टेंट के बीच घर की ड्यूटी को लेकर बात चल रही होती। इस दौरान निक्की तंबोली बर्तन धोने से मना कर देती हैं। निक्की कहती हैं कि बर्तन धोने से उनके नाखून खराब हो जाएंगे। निक्की के इस बहाने पर जैस्मिन काफी भड़कती हैं। जैस्मिन निक्की से सहयोग करने को कहती हैं। वह बोलती हैं कि ऐसे नहीं चलेगा। बाद में एजाज खान भी निक्की को सहयोग करने को कहते हैं जिसे निक्की मना कर देती हैं। वीडियो के आखिरी में दिखाया गया है कि निक्की तंबोली और जैस्मीन भसीन दोनों ही रोने लगती हैं। सोशल मीडिया पर बिग बॉस 14 से जुड़ा यह वीडियो वायरल हो रहा है। यह पूरा किस्सा आज प्रसारित होने वाले शो में नजर आएगा। आपको बता दें कि सुपरस्टार सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस के 14वें सीजन का आगाज शनिवार को हुआ है। ढेर सारी मस्ती-मजाक के साथ सलमान खान ने बिग बॉस 14 में सभी कंटेस्टेंट का स्वागत किया।

Next Story
epmty
epmty
Top