वादे के मुताबिक एनसीबी दफ्तर पहुंचे आर्यन खान, लगवाई हाजिरी

वादे के मुताबिक एनसीबी दफ्तर पहुंचे आर्यन खान, लगवाई हाजिरी

मुंबई। क्रूज ड्रग्स मामले में जमानत मिलने के बाद आर्थर रोड जेल से रिहा हुए आर्यन खान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के दफ्तर में आज वादे के मुताबिक हाजिरी लगवाने पहुंचे। इस मामले में जमानत मिलने पर एक शर्त लगाई गई थी कि प्रत्येक शुक्रवार आर्यन खान को सवेरे 11.00 बजे से लेकर दोपहर 2.00 बजे के बीच उन्हें एनसीबी दफ्तर में पेश होना होगा।

शुक्रवार को क्रूज ड्रग्स मामले में जेल से छूटने के बाद आज पहला दिन था जब आर्यन खान एनसीबी के दफ्तर में जमानत के दौरान किए गए वादे के मुताबिक अपनी हाजिरी लगवाने के लिए पहुंचे थे। आर्यन खान बीती 30 अक्टूबर को आर्थर रोड जेल में 22 दिन बिताने के बाद रिहा किए गए थे। एनसीबी की ओर से अदालत के सम्मुख दावा किया गया था कि आर्यन खान के व्हाट्सएप चैट में अवैध रूप के सौदों में आर्यन खान की संलिप्तता है और विदेशी ड्रग तस्करी में भी आर्यन खान का हाथ है। हालांकि आर्यन खान के पास से छापामार कार्यवाही के दौरान ड्रग्स नहीं मिली थी। आर्यन खान के साथ उनका दोस्त अरबाज मर्चेंट था। एनसीबी को अरबाज के जूतों के भीतर से ड्रग्स मिली थी। जांच एजेंसी द्वारा की गई पूछताछ में अरबाज मर्चेंट ने खुद अपने जूतों से 1 पाउच निकालकर दिया था, जिसमें चरस भरी हुई थी। आर्यन खान के अलावा उसके दोस्त अरबाज मर्चेंट और मॉडल मुनमुन धमेचा को भी मुंबई हाई कोर्ट ने जमानत दे दी थी। आर्यन खान की जमानत की शर्तों में यह शामिल किया गया था कि वह पुलिस को बगैर बताए मुंबई नहीं छोड़ सकते हैं और उन्हें हर शुक्रवार को जांच एजेंसी के सामने पेश होना होगा। अदालत की ओर से दिए गए आदेशों में कहा गया है कि अगर आरोपी किसी भी शर्त का उल्लंघन करता है तो एनसीबी उनकी जमानत रद्द करने करने के लिए विशेष न्यायाधीश की अदालत में आवेदन करेगी।





epmty
epmty
Top