अनुपम खेर ने शेयर की 34 साल पुरानी तस्वीर

अनुपम खेर ने शेयर की 34 साल पुरानी तस्वीर

मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने चरित्र अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर 34 साल पुरानी फोटो शेयर की है।

अनुपम खेर सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहते हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक बार फिर कुछ यादें शेयर की हैं। साथ ही एक इमोशल कैप्शन भी लिखा है। तस्वीर में यश चोपड़ा,ऋषि कपूर और अनुपम खेर हैं। एक कमरे के अंदर जहां यश और ऋषि खड़े होकर कुछ खा रहे हैं। वहीं, अनुपम सोफे पर बैठकर स्टार्टर का लुफ्त उठा रहे हैं।

अनुपम खेर ने कैप्शन लिखा, 'एक फोटो 1000 शब्दों के बराबर होती है। लेकिन यादों की कोई कीमत नहीं होती है। मैं अपने दोस्तों को मिस करता हूं।' अनुपम ने कैप्शन में ही बताया गया है कि यह तस्वीर 2 दिसंबर 1988 की है।

वार्ता

epmty
epmty
Top