अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह, शाहरुख खान, अजय देवगन के खिलाफ याचिका

अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह, शाहरुख खान, अजय देवगन के खिलाफ याचिका

नई दिल्ली। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, मशहूर एक्टर रणवीर सिंह, किंग खान शाहरुख खान एवं अजय देवगन को तंबाकू और गुटखा सेवन को बढावा देने का आरोपी बताते हुए चारों के खिलाफ एक व्यक्ति द्वारा मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग वाली याचिका कोर्ट में दाखिल की गई है।

शुक्रवार को बिहार की एक अदालत में दाखिल की गई याचिका में कहा गया है कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान, अजय देवगन एवं रणवीर सिंह तंबाकू एवं गुटके के सेवन को देशभर में बढ़ावा दे रहे हैं। चारों फिल्म अभिनेताओं के टीवी एवं अन्य सूचना प्लेटफार्म के ऊपर तंबाकू एवं गुटखे का विज्ञापन किए जाने से युवाओं में तंबाकू एवं गुटखा का सेवन जोर पकड़ रहा है। तंबाकू और गुटखा सेवन से युवा पीढ़ी के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव के साथ-साथ वह गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे है।

यह याचिका सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी की ओर से दाखिल की गई है। याचिका में चारों के खिलाफ पुलिस को एफ आई आर दर्ज कर कार्यवाही किए जाने के निर्देश देने की मांग उठाई गई है।

epmty
epmty
Top