अक्षय कुमार ने दी जानकारी- फिल्म 'दुर्गामती द मिथ' का ट्रेलर हुआ रिलीज

मुंबई। अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की फिल्म 'दुर्गामती द मिथ' का ट्रेलर अमेजन प्राइम वीडियो पर लांच हो चुका हैं, जिसकी जानकारी अक्षय कुमार ने अपने ऑफिसियल ट्विटर के द्वारा दी हैं।
आपको बता दे कि अभिनेत्री भूमि पेडनेकर अरशद वारसी और करण कपाड़िया की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'दुर्गामती द मिथ' के ट्रेलर का प्रशंसकों को काफी समय से इंतजार था, जो बुधवार को समाप्त हो गया।
ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से ही काफी पसंद किया जा रहा है, उनके चाहने वाले उन्हें काफी अच्छी प्रतिक्रियायें दे रहे है, आपकों बताते दे कि सबसे पहले खिलाड़ी कुमार ने सोशल मीडिया अकॉउंट के द्वारा फिल्म के ट्रेलर की जानकारी दी और कैप्शन में लिखा, किसी को भी उसके क्रोध से नहीं बचाया जाएगा।
ट्रेलर में आपको देखने को मिलेगा कि भूमि पेडनेकर हाथ में त्रिशूल पकडे़ हुये अपनी भावनाएं व्यक्त कर रही हैं, अरशद वारसी पहले की फिल्म की तरह ही अपने अभिनय से प्रशंसकों को अपनी तरफ आकर्षित करते हुए लग रहे हैं।
अगर बात करें फिल्म कि तो जैसे देखने से ही प्रतीत होता है कि ये एक भूतिया बेस फिल्म है। जिसमें अन्य कलाकार भी स्ट्रांग किरदार में नजर आ रहे है।
जैसे कि आप सभी जानते होंगे, पहले फिल्म का नाम 'दुर्गावती' था, जिसे फिल्म मेकर्स ने बदलकर 'दुर्गामती द मिथ' कर दिया है। इससे पहले भी बाॅलीवुड़ की कई फिल्मों के नाम बदले जा चुके हैं, जिसमें अभी हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बम' का नाम बदलकर 'लक्ष्मी' रखा गया था।
ये फिल्म 'दुर्गामती द मिथ' आगामी 11 दिसम्बर को रिलीज होगी, इस फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार और अक्षय कुमार हैं।
रिपोर्ट- सत्येन्द्र ठाकुर