सगाई के बाद आइरा का खुल्लम खुल्ला प्यार

मुंबई। आमिर खान की बेटी आइरा खान ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखर के साथ सगाई की। अब आज यानी सोमवार को उन्होंने अपने मंगेतर का जन्मदिन मनाया। आइरा खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नूपुर का एक वीडियो शेयर किया और लिखा- बर्थडे बॉय नुपुर शिखर। एक और इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने थ्रोबैक इंस्टाग्राम रील पोस्ट की, जिसमें आइरा खान और नूपुर शिखर के कुछ प्यारे पल थे। इसे उन्होंने कैप्शन दिया, यह मेरे मंगेतर का जन्मदिन है।
आइरा खान की इंस्टाग्राम स्टोरी पर नूपुर शिखर ने रिप्लाइ में दिल के इमोटिकॉन्स शेयर किए। आइरा खान ने सितंबर में सगाई की थी और उन्होंने अपने इस खास पल का वीडियो बना कर फैंस के साथ शेयर किया था। वीडियो में नुपुर शिखर आइरा को प्रपोज करते दिखे। आइरा खान अक्सर अपने बॉयफ्रेंड के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज वीडियोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी दादी से अपने बॉयफ्रेंड को मिलाया। आइरा ने यूरिपिड्स मीडिया के साथ निर्देशन की शुरुआत की, जिसमें हेजल कीच लीड रोल में थीं। इसका प्रीमियर दिसंबर 2019 में पूरे भारत के विभिन्न शहरों में हुआ। आइरा के एक भाई जुनैद हैं जो फिल्म निर्माण में पिता आमिर खान की सहायता करते हैं। (हिफी)