बाॅलीवुड- अक्षय कुमार के बाद कई हुए कोरोना संक्रमित

मुंबई। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के साथ ही बॉलीवुड में भी लगातार कोरोना के बढ़ते मामले सामने आ रहे हैं. बीते दिन अक्षय कुमार के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब भूमि पेडनेकर और विक्की कौशल भी कोविड पॉजिटिव हो गए हैं. दोनों ने खुद अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है।
विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके लिखा, सभी तरह के बचाव और ख्याल के बाद भी बदकिस्मती से मैं कोरोना संक्रमित हो गया हूं. सभी जरूरी प्रोटोकॉल्स का मैं पालन कर रहा हूं और फिलहाल होम क्वारंटीन में हूं। इसके साथ ही डॉक्टर्स की सलाह के अनुसार बताई गई दवाइयां ले रहा हूं। मैं उन सभी लोगों से गुजारिश करता हूं, जो मेरे संपर्क में आए हैं कि अपना कोरोना टेस्ट कराएं। आप सभी ख्याल रखें और सुरक्षित रहें।
Next Story
epmty
epmty