तुर्की सीरीज 1001 नाइट्स के हिंदी रीमेक में नजर आयेंगी अदिति शर्मा

मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति शर्मा तुर्की सीरीज 1001 नाइट्स के हिंदी रीमेक में नजर आयेंगी।
शाहिद कपूर और रणवीर सिंह के साथ काम कर चुकीं अदिति शर्मा तुर्की सीरीज 1001 नाइट्स (बिनबीर गेस) के हिंदी रीमेक में दिखाई देंगी। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने 'कथा अनकही' के पहले लुक का अनावरण किया, जो दुनिया भर पर प्रशंसित तुर्की शो 1001 नाइट्स (बिनबीर गेस) की हिंदी रीमेक है, जिसे 50 से अधिक देशों में रूपांतरित किया गया है। शो के हिंदी रीमेक में अदिति शर्मा और अदनान खान नजर आएंगे।
Next Story
epmty
epmty