अभिनेत्री को मिली जान से मारने की धमकी

अभिनेत्री को मिली जान से मारने की धमकी

मुंबई। बॉलीवुड की आए दिन तीखे बयान और चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत को जान से मार देने की धमकी मिली। जिसके बाद अभिनेत्री ने पुलिस स्टेशन में जाकर एफआईआर दर्ज कराई है। इसके बाद अभिनेत्री कंगना ने जानकारी और एफआईआर की कॉपी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।

कंगना ने अपने सगराम पर पोस्ट करते हुए लिखा। कि,"मुंबई में हुए आतंकी हमले के शहीदों को याद करते हुए मैंने लिखा था कि गद्दारों को कभी माफ नहीं करना चाहिए नहीं भूलना चाहिए इस तरह की घटना में देश के अंदरूनी देशद्रोही गद्दारों का हाथ होता है। देशद्रोही गद्दारों ने कभी पैसे के लालच में तो कभी पद में सत्ता के लालच में भारत माता को कलंकित करने के लिए एक भी मौका नहीं छोड़ा, देश के अंदरूनी जयचंद और गद्दार षड्यंत्र रच देश विरोधी ताकतों को मदद करते रहें। तभी इस तरह की घटनाएं होती है."

कंगना का कहना है। कि "मेरी इसी पोस्ट के कारण मुझे विघटनकारी ताकतों की तरफ से धमकियां मिल रही हैं. भटिंडा के एक व्यक्ति ने मुझे खुलेआम जान से मारने की धमकी दी है। मैं इस तरह की धमकियों से डरने वाली नहीं हूँ. मैं हमेशा से देश के खिलाफ षड्यंत्र करने वालों और आतंकी ताकतों के खिलाफ बोलती आई हूँ और आगे भी बोलती रहूंगी। वह चाहे बेगुनाह जवानों के हत्यारे नक्सलवादी हो, टुकड़े टुकड़े गैंग हो या आठवें दशक में पंजाब के गुरुओं की पावन भूमि को देश से काटकर खालिस्तान बनाने का सपना देखने वाले विदेशों में बैठे हुए आतंकी हो."

इसके आगे कंगना ने लिखा, "लोकतंत्र हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत है। सरकार चाहे किसी भी पार्टी की हो लेकिन देश की अखंडता, एकता और नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा और विचारों की अभिव्यक्ति का मौलिक अधिकार हमें बाबासाहेब अंबेडकर के संविधान ने दिया है। मैंने कभी भी किसी भी मजहब, समूह या जाति के बारे में कोई भी गलत या नफरत फैलाने वाली टिप्पणी नहीं की है."

एफआईआर की जानकारी देते हुए कंगना रनौत ने लिखा कि मैंने धमकी देने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. मुझे विश्वास है। कि पंजाब सरकार जल्द ही कार्रवाई करेगी देश मेरे लिए सबसे पहले हैं। इसके लिए मुझे बलिदान भी देना पड़े तो मैं पीछे नहीं हटूंगा,मैं ना कभी डरी हूं ना कभी डरूंगी, देश के हित में गद्दारों के खिलाफ हमेशा आवाज उठाती रहूंगी।साथ ही उन्होंने लिखा की भविष्य में अगर मुझे कुछ भी होता है। तो उसके लिए नफरत की राजनीति व बयानबाजी करने वाले ही पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे।

कंगना ने अपनी पोस्ट का अंत जय भारत,जय हिंद लिखकर किया।





epmty
epmty
Top