रोंगटे खड़े कर देगी एक वेब सिरीज

रोंगटे खड़े कर देगी एक वेब सिरीज
  • whatsapp
  • Telegram

मुंबई। भारतीय सैनिकों की जांबाजी की कहानियां हमने कई बार स्क्रीन पर देखी है। अब भारत और चीन के युद्ध की ऐसी ही कहानी लेकर आई है, आने वाली वेब सीरीज 1962: द वॉर इन द हिल्स। अभय देओल और सुमित व्यास स्टारर सीरीज यह उन सैनिकों के जीवन की एक झलक पेश करेगी, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर चीनी सैनिकों से लोहा लिया था। 10-एपिसोड की इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

सीरीज 1962: द वॉर इन द हिल्स के ट्रेलर को इसके निर्देशक महेश मांजरेकर ने शेयर है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 1962: द वॉर इन द हिल्स इतिहास के एक हिस्से को जीवंत करने का मेरा सपना लंबे अरसे से था। यह सीरीज उसी का नतीजा। यह उन 125 सैनिकों के बारे में है, जिन्हें भुला दिया गया है। इसमें प्रेरणादायी सच्ची कहानी है। उन्होंने कहा, लेकिन कहानी केवल युद्ध के मैदान तक सीमित नहीं है, यह हमें इन सैनिकों के जीवन से परे ले जाती है। जैसा कि वे प्यार, लालसा और नुकसान के साथ जूझते रहे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top