मुंबई पुलिस ने आदित्य चोपड़ा से की लगभग 4 घंटे तक पूछताछ

मुंबई पुलिस ने आदित्य चोपड़ा से की लगभग 4 घंटे तक पूछताछ

मुंबई। बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में चारों तरफ से सीबीआई जांच की मांग की जा रही है। इसके बाद मुंबई पुलिस पर भी दबाव है और इसी कड़ी में आज यशराज फिल्म्स के मालिक और प्रड्यूसर आदित्य चोपड़ा से बांद्रा पुलिस ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में लगभग 4 घंटे तक पूछताछ कर बयान दर्ज किया गया है। एक सूत्र ने नवभारत टाइम्स डॉट कॉम को बताया कि आदित्य चोपड़ा से यह पूछताछ मीडिया से बचने के लिए बांद्रा के बजाय वर्सोवा पुलिस स्टेशन में की गई जो उनके बंगले से कुछ ही दूरी पर है। बताया जा रहा है कि सुबह 9 बजे आदित्य वर्सोवा पुलिस स्टेशन पहुंचे और उसके बाद लगभग 4 घंटे तक पुलिस ने उनसे पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि इस पूछताछ में आदित्य से उनकी कंपनी का सुशांत के साथ कॉन्ट्रैक्ट और सुशांत को ऑफर की गई फिल्मों के बारे में भी पूछताछ की गई है।

सूत्रों के मुताबिक, सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती द्वारा भारत के गृहमंत्री अमित शाह से सीबीआई जांच की मांग किए जाने के बाद मुंबई पुलिस पर इस केस की जांच जल्द से जल्द पूरी करने का दबाव बढ़ा है। हालांकि महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख सीबीआई जांच की जरूरत से इनकार कर चुके हैं।

epmty
epmty
Top