बंटी और बबली 2 की डबिंग पूरी

बंटी और बबली 2 की डबिंग पूरी
  • whatsapp
  • Telegram

मुंबई। रानी मुखर्जी, अभिनेता सैफ अली खान, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ ने अपनी आने वाली फिल्म बंटी और बबली 2 की शूटिंग पिछले महीने ही पूरी कर ली है। अब इसकी डबिंग भी पूरी हो गई है। इस फिल्म से शरवरी वाघ डेब्यू कर रही रही हैं। डायेरक्टर ने वरुण वी. शर्मा ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि सभी कास्ट ने फिल्म की डबिंग को पूरा कर लिया है।

वरुण शर्मा ने कहा, बंटी और बबली 2 बड़े पर्दे पर शानदार साबित होगी और हम ऑडियंस को ये फिल्म दिखाने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। 'बंटी और बबली 2' में सैफ अली खान और रानी मुखर्जी तीसरी बार साथ काम कर रहे हैं और फिल्म में वह दोनों ऑरिजनल बंटी और बबली के किरदार में रहेंगे। इससे पहले दोनों ने 'हम तुम' और 'ता रा रम पम' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर के तले बनी है। (हिफी)

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top