ट्रेंडिंग में 'राधे'- रिव्यू पोस्ट शुरू- दर्शकों ने बताया ब्लॉकबस्टर

ट्रेंडिंग में राधे- रिव्यू पोस्ट शुरू- दर्शकों ने बताया ब्लॉकबस्टर
  • whatsapp
  • Telegram

मुंबई। बाॅलीवुड दबंग सुपरस्टार अभिनेता सलमान खान के फैंस को उनकी फिल्म का काफी इंतेजार था। उनका यह इंतेजार खत्म हो चुका है। उनकी 'राधे' मूवी ओटीटी प्लेटफाॅर्म पर रिलीज हो चुकी है। सलमान खान की फिल्म राधे का काफी शानदार रिस्पाॅन्स आ रहा है। ट्विटर पर 'राधे' फिल्म का टैग ट्रेंडिंग में है। सलमान खान ने अपने फैंस को ईद-उल-फितर पर तौहफा दिया है। उनकी फिल्म का दर्शक आनंद ले रहे है। उनके फैंस ने ट्विटर पर रिव्यू पोस्ट करने भी प्रारंभ कर दिया है और राधे को ब्लाॅकबस्टर भी घोषित कर दिया है। उनके फैंस लगाातर सोशल मीडिया पोस्ट कर रहे है और तारीफ कर रहे हैं।

बाॅलीवुड सुपरस्टार अभिनेता सलमान खान की फिल्म पर दर्शकों को शानदार रिस्पाॅन्स आ रहा है। ट्विटर पर 'राधे का हैजटैग ट्रैंडिंग में चल रहा है। सलमान खान के प्रशंसक 13 मई को नई फिल्म राधे की अधिकारिक रिलीज का जश्न मना रहे हैं। यूएई में फर्स्ट ग्लोबल प्रीमीयर पर 'राधे' का काफी अच्छा रिस्पाॅन्स मिला है। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर 5 स्टार देते हुए लिखा है कि 'राधे' एक शब्द में ब्लाॅकबस्टर है। यह सलमान खान की अब तक की अच्छी फिल्म है। 'राधे' बहुत ऊर्जा के साथ परिपूर्ण मसाला फिल्म है। सलमान भाई ने इसका नामकरण किया और दिशा पटानी का रोल अच्छा रहा। लेकिन रणदीप की एक्टिंग और परफॉर्मेंस काबिले तारीफ है। वहीं एक यूजर ने लिखा है कि विदेशों में दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया से 'राधे' खुल गया! वैश्विक सिनेमाघरों में फिल्म की रिलीज पर व्यापक प्रत्याशा है! देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता! सलमान खान के फैन ने लिखा है कि 15 मिनट के अंदर सलमान को शर्टलेस देखना 2021 में अब तक सबसे अच्छी चीज है। एक यूजर ने लिखा है, फर्स्ट हाफ में ही शर्टलेस सीन, स्मोक फाइट, धमाकेदार डालॉग्स, कॉमेडी सीन और ऐक्शन से भरपूर इंटरवल ब्लॉक। वहीं एक फैन ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा है कि दोस्तों और परिवार के दिल के साथ राधे दिन का आनंद लें .... फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप स्टेटस ट्विटर पर इस तस्वीर और वीडियो को साझा करें .. और प्रशंसकों के समूह दिल सलमान खान के प्रशंसकों को शेयर करें।





  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top