मां बनने के बाद और निखरीं सपना

मां बनने के बाद और निखरीं सपना
  • whatsapp
  • Telegram

चंडीगढ़। हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी अब पूरी तरह काम पर वापस लौट चुकी हैं। प्रेग्नेंसी के बाद सपना ने सोशल मीडिया और अपने काम से ब्रेक ले लिया था, लेकिन अब वो फिर से हर जगह एक्टिव हो गई हैं। सपना के हाल ही में दो सॉन्ग रिलीज हुए हैं 'चटक मटक' और 'नलका'। इन गानों का प्रमोशन भी सपना ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए किया था।


वहीं अब एक्ट्रेस ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज और एक वीडियो शेयर किया है जिनमें वो अपने पुराने वाले एटीट्यूड में नजर आ रही हैं। इन फोटोज में सपना ने ग्रे कलर का सूट पहना हुआ है और वो स्वीमिंग पूल के पास बैठी हुई हैं। वहीं वीडियो में सपना फुल ऑन एटीट्यूड के साथ वॉक करती दिख रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए सपना ने लिखा है, 'रानी की तरह चलो'। इससे पहले सपना ने इंस्टाग्राम पर अपने हाल ही में रिलीज हुए सॉन्ग चटक मटक पर डांस करते हुए वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में सपना एकदम फिट एंड फाइन नजर आ रही थीं। वो अपने पुराने वाले अंदाज में ठुमके लगाते दिख रहे हैं। आपको बता दें कि सपना हाल ही में मां बनी हैं। अक्टूबर में उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top