चर्चा में रवीना टंडन

चर्चा में रवीना टंडन
  • whatsapp
  • Telegram

मुम्बई। अभिनेत्री रवीना टंडन इन दिनों काफी चर्चा में हैं। हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' के टीजर में उनका दमदार लुक देखने को मिला है। उनके फैंस उन्हें इस लुक में देख कर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। फिलहाल रवीना अपने बिजी शेड्यूल में से कुछ वक्त निकालकर छुट्टियां मनाने हिमाचल पहुंची हैं। जहां से उन्होंने अपने फैंस के लिए अपनी शानदार तस्वीरें और वीडियो क्लिप शेयर की हैं।


इसी बीच हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने करियर को लेकर एक चैंकाने वाला बयान दिया है। एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने बहुत मेहनत की है अपने करियर को बनाने के लिए लेकिन मैं अपने करियर को लेकर थोड़ी-सी लापरवाह भी थी। जिसका काफी असर मेरे करियर पर देखने को मिला, लेकिन मैंने खुद पर ध्यान देकर शायद अपना करियर बना लिया है। एक वक्त था जब मुझे काम नहीं मिल रहा था लेकिन मुझे इसका कोई पछतावा नहीं है, मैं इस बात से काफी खुश हूं कि मेरे लिए चीजें बदल गई हैं।' रवीना टंडन ने बॉलीवुड में साल 1992 में आई फिल्म 'पत्थर के फूल' से डेब्यू किया था, ये फिल्म हिट साबित हुई और उन्हें इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट फीमेल अवॉर्ड भी मिला था। जिसके बाद साल 1994 में उनकी 7 फिल्में मोहरा, लाडला, अक्स, दिलवाले, अंदाज अपना अपना जैसी फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें से 5 फिल्में हिट हुई थीं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top