जज्बे और बुलंद हौसलों की कहानी है छलांग

मुंबई। जिंदगी में हिम्मत न हारना हमें बहुत लोग सिखाते हैं। लेकिन जब तक आप खुद अपने हालात के लिए कुछ नहीं करते, दूसरों का कुछ भी बोलना बेकार ही रहता है। अपने हालात को बेहतर बनाने, आगे बढ़ने, जीवन में इज्जत पाने और मिसाल कायम करने के लिए आपको खुद ही अपने पैर आगे बढ़ाने होते हैं और यही एक कदम आगे लेकर कुछ कर दिखाने की कहानी है राजकुमार राव और नुसरत भरुचा स्टारर छलांग।

Next Story
epmty
epmty