हैप्पी बर्थ डे सनी देओल

हैप्पी बर्थ डे सनी देओल

मुंबई। कलाकार और बीजेपी सांसद सनी देओल का आज 64वां जन्मदिन है। उन्होंने अपनी अदाकारी से करोड़ों लोगों को दिल जीता है। सनी देओल अपनी बेहतरीन स्क्रीन अपीयरेंस के लिए जाने जाते हैं सनी देओल और उनकी फिल्मों को लेकर लोगों के कई यादें और किस्से हैं। उनके जन्मिदन के मौके पर हम आपको उनकी लाइफ और पर्सनैलिटी से जुड़ी स्पेशल जानकारी बता रहे हैं। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि सनी देओल का असली नाम अजय सिंह देओल है। उनके परिवार में लोग उन्हें सनी कहते थे, जिसे फिल्मों में भी पहचान मिली. साल 1996 में आई फिल्म अजय में काम किया। सनी देओल ने इंग्लैंड के बर्मिंघम स्थित द ओल्ड वर्ल्ड थिएटर से एक्टिंग की पढ़ाई की।

फिल्मों के अलावा सनी देओल एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन है उन्होंने एविएट ग्रुप के साथ सनी साउंड स्टुडियो की शुरुआत 1996 में की भारत में डोल्बी डिजिटल साउंड के इस कंपनी का काफी बड़ा योगदान है। सनी फिल्मों में अपने एंग्री और अग्रेसिव इमेज के लिए जाने जाते हैं, लेकिन रियल लाइफ में वह काफी शांत और शर्मीले स्वभाव के हैं सनी हॉलीवुड एक्टर सिलेवेस्टर स्टॉलन से काफी प्रभावित रहे हैं। सनी देओल का नाम एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया के साथ भी जुड़ा। सनी ने अपनी पर्सनल और पारिवारिक जीवन को मीडिया से दूर रखा है उनकी पत्नी पूजा देओल कभी मीडिया के सामने नहीं आई हैं। सनी देओल की फिल्में पंजाब में हमेशा हिट होती थीं उनकी पॉपुलैरिटी फिल्म गदर से ज्यादा बढ़ी। (हिफी)

epmty
epmty
Top