अक्षय कुमार की सूर्यवंशी अभी कराएगी इंतजार, कब होगी रिलीज- जानिए

अक्षय कुमार की सूर्यवंशी अभी कराएगी इंतजार, कब होगी रिलीज- जानिए

मुंबई। खबर आई थी कि अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी दिवाली पर थियेटर में रिलीज होने जा रही है। यह जानकारी किसी और ने नहीं बल्कि अक्षय ने खुद अपने ट्विटर हेंडल से दी। मगर अब जो ताजा खबर आ रही है जिसके अनुसार सूर्यवंशी दिवाली पर नहीं आएगी। रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ लीड रोल में हैं।

यह फिल्म 26 मार्च को रिलीज होने वाली थी। मगर उसी वक्त देश में कोरोना वायरस की महामारी ने जोर पकड़ लिया और सिनेमाघर को बंद कर दिया गया, जिसके चलते सूर्यवंशी की रिलीज स्थगित कर दी गयी। रिलायंस एंटरटेनमेंट के ग्रुप सीईओ शिबाशीष सरकार ने इसके पीछे वजह का खुलासा किया। शिबाशीष सिनेमाघरों को खोले जाने के सरकार के फैसले से तो खुश हैं, मगर सूर्यवंशी को शॉर्ट नोटिस पर रिलीज करना उन्हें संभव नहीं लगता। सरकार ने कहा, एक बात बिल्कुल साफ है, हम दिवाली पर कोई फिल्म रिलीज नहीं कर रहे हैं। कोई दूसरा फैसला नहीं किया गया है। फिल्म को अब दिवाली पर रिलीज करना संभव नहीं है। (हिफी)

Next Story
epmty
epmty
Top