आयुष्मान खुराना अनिल कपूर को देखकर एक्टर बने

आयुष्मान खुराना अनिल कपूर को देखकर एक्टर बने

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने इस साल टाइम मैगजीन की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में अपनी जगह बना ली है। इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी नाम है। अपने एक्टिंग करियर के शुरुआती दौर से ही वो उन फिल्मों से जुड़े हैं, जो समाज की खोखली धारणाओं को तोड़ती नजर आती हैं। विक्की डोनर, दम लगाके हइशा, बधाई हो, शुभ मंगल सावधान, आर्टिकल 15, अंधाधुन, ड्रीम गर्ल, बाला, गुलाबो सीताबो - ऐसी तमाम फिल्में हैं, जो समाज को आईना दिखाने का काम करती हैं। इन्ही फिल्मों की कामयाबी ने आज आयुष्मान खुराना को एक बड़ा कलाकार बना दिया है, लेकिन उनकी कामयाबी का सफर इतना आसान था। अभिनय के अलावा आयुष्मान की गायकी भी लोगों को बेहद पसंद है। चंडीगढ़ के रहने वाले आयुष्मान को अभिनेता बनने की प्रेरणा उनकी दादी से मिली। उनकी दादी घर पर ही अभिनेता राज कपूर और दिलीप कुमार की मिमिक्री करती थीं। आयुष्मान जब 6 साल के थे, तब वो माता-पिता के साथ पहली बार थिएटर गए, वहां उन्होंने अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की फिल्म 'तेजाब' देखी थी। तभी उन्होंने अभिनेता बनने का निश्चय कर लिया था। इसके बाद आयुष्मान ने अपने अभिनय कौशल को बढ़ाने के लिए पंजाब यूनिवर्सिटी में थिएटर किया और नुक्कड़ नाटकों में भी हिस्सा भी लिया। आयुष्मान ने इंटरव्यू में कहा था, ''मुझे मंच पर आकर बात करने का भय रहता था। मुझे मंच से बहुत डर लगता था। मेरे पिता को लगता था कि मुझमें गाने और नाचने का टैलेंट है। इसलिए वो मुझे हर जन्मदिन की पार्टी पर गाने और नाचने के लिए कहते थे, जिससे मेरे अंदर विश्वास आए और मंच का जो डर है, वो निकल जाए। उन्होंने मुझसे कई अभ्यास कराए, जिसके चलते मंच पर जाने का जो डर था, वो हट गया।''

Next Story
epmty
epmty
Top