धोनी काफी अनुभवी हैं, वह टीम को संभाल लेंगे: बांगड़

धोनी काफी अनुभवी हैं, वह टीम को संभाल लेंगे: बांगड़
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज संजय बांगड़ ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर भरोसा जताते हुए कहा है कि वह काफी अनुभवी हैं और टीम को बेहतर ढंग से संभाल लेंगे।

स्टॉर स्पोर्टस के कार्यक्रम क्रिकेट कनेक्टेड में बांगड़ ने कहा, "धोनी बतौर कप्तान काफी अनुभवी हैं। उनके पास काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं, लेकिन वह इन अनुभवी खिलाड़ियों को मैदान पर कैसे संभालेंगे यह देखने वाली बात होगी। मुझे नहीं लगता कि उन्हें बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दौरान इन खिलाड़ियों से निपटने में चुनौतियों का सामना करने पड़ेगा।"

उन्होंने कहा, "टी-20 प्रारूप का सबसे चुनौतीपूर्ण पक्ष है खेल के प्रति जज्बा और क्षेत्ररक्षक इसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। वह इस दौरान किस तरह टीम के सीनियर खिलाड़ियों के साथ संतुलन बनाते हैं। मेरे हिसाब से बतौर कप्तान यह उनके लिए सबसे चुनौतीपूर्ण होगा।"

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top