प्रभास के चहेतों के लिए खुशखबरी

प्रभास के चहेतों के लिए खुशखबरी

मुंबई। तेलुगू सुपरस्टार प्रभास, फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर। के निर्देशक ओम राउत के साथ आदिपुरूष नाम की 3डी फिल्म में काम करने के लिए तैयार हैं, जिसे हिंदी और तेलुगू दोनों भाषाओं में फिल्माया जाएगा। बाद में तमिल, मलयालम, कन्नड़ सहित अन्य भाषाओं में डब किया जाएगा। प्रभास के इस नए फिल्म के ऐलान से फैंस काफी खुश हैं। इस बारे में बात करते हुए बाहुबली एक्टर प्रभास ने कहा, हर किरदार की अपनी कुछ चुनौतियां होती हैं, लेकिन इस तरह के किसी किरदार को निभाना अपने आप में एक गर्व और बेहद जिम्मेदारी की बात है। इस महाकाव्य में मैं अपने इस किरदार को निभाने के लिए बेहद रोमांचित हूं। ओम ने इसे एक बेहद ही खास अंदाज में तैयार किया है। मुझे यकीन है कि हमारे देश के युवा हमारी फिल्म को अपना भरपूर प्यार देंगे। (हिफी)

Next Story
epmty
epmty
Top