कोरोना से संक्रमित हुए गायक एसपी बालासुब्रमण्यम

मुंबई। कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप अब टीवी और बॉलीवुड की दुनिया में कदम रख चुका है। बीते दिनों अमिताभ बच्चन और उनके परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। इसके बाद अनुपम खेर की मां और भाई का परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। इसी दौरान टीवी के पॉपुलर एक्टर पार्थ समथान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। हालांकि अब सब ठीक हो रहे हैं, लेकिन अब बॉलीवुड और कॉलीवुड के दिग्गज सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।
एसपी बाला सुब्रमण्यम ने खुद कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में वह कह रहे हैं कि उन्हें हल्की सर्दी और बुखार है। बाकी वह पूरी तरह से ठीक हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि जो भी पिछले कई दिनों में उनके संपर्क में आएं हैं, वह कोरोना की जांच करवा लें। (हिफी)