घर से बाहर निकलीं तृषा कृष्णन

घर से बाहर निकलीं तृषा कृष्णन

मुंबई। तृषा कृष्णन साउथ की सबसे बेहतरीन और सुंदर एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने फिल्मों में अपने दमदार किरदार से लोगों का दिल जाता है। उनके काम के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ को भी लेकर अक्सर चर्चा की जाती है। हाल ही में उनकी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी अफवाहें चल रही थीं। इसमें कहा जा रहा था कि तृषा ने फिल्म विन्नैथांडी वरुवाया के को-स्टार और दोस्त सिंबू के साथ शादी कर ली है।

कोई कह रहा था कि तृषा और सिंबू शादी करने जा रहे हैं हालांकि ये सब सिर्फ अफवाहें ही साबित हुईं। इस पर दोनों ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है शादी की अफवाहों के बीच, तृषा लॉकडाउन के बीच मास्क और ग्लव्स पहने बाहर जाती हुईं स्पॉट हुईं। उन्होंने सैलून में हेयर कट करवाया। वह लॉकडाउन के बीच अपने वक्त को काफी एन्जॉय कर रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी कई तस्वीरें शेयर की। एक तस्वीर में वह कॉफी का गिलास पैक करवाने के बाद, उसे दिखाती हुईं नजर आ रही हैं।

एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि वह अपने बालों को दिखाते हुए नजर आ रही हैं। इसके ऊपर उन्होंने स्टिकर कैप्शन में गुड हेयर डे लिखा है। ये सेल्फी लेते वक्त वह अपनी गाड़ी में बैठी हुई हैं और उन्होंने चश्मा पहन रहना रखा है। इसके अलावा उन्होंने एक मिरर सेल्फी भी शेयर की है।

(हिफी)

Next Story
epmty
epmty
Top