राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले मिथुन को दादा साहब फाल्के अवार्ड

राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले मिथुन को दादा साहब फाल्के अवार्ड
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। अभिनेता के रूप में अपनी पहली ही फिल्म में राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले मिथुन चक्रवर्ती को 70वें नेशनल फिल्म अवार्ड समारोह के दौरान दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की गई पोस्ट में कहा है कि दादा साहेब फाल्के ज्यूरी ने अपनी पहली ही फिल्म में राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए पुरस्कार देने का फैसला किया है।

आगामी 8 अक्टूबर को आयोजित किए जाने वाले 70 वें नेशनल फिल्म अवार्ड समारोह में दिए जाने वाले राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के दौरान मिथुन चक्रवर्ती को सम्मानित किया जाएगा।उल्लेखनीय है कि दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए नामित किए गए मिथुन चक्रवर्ती ने अपने फ़िल्मी जीवन में 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, इस दौरान उन्होंने तीन नेशनल अवार्ड भी हासिल किए हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
epmty
epmty
Top