प्रदर्शनकारी महिलाओं के समर्थन में उतरीं यह बॉलीवुड अभिनेत्री

मुंबई। ईरान में चल रहे महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ अब बॉलीवुड में भी मोर्चा देखने को मिल गया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस एलनाज नौरोजी ने अब इस मुद्दे पर अपनी आवाज उठाई है।
एलनाज ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो इस समय चर्चा का विषय बन गया है। इस वीडियो में एलनाज नौरोजी बारी-बारी से अपने कपड़े उतारते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में एक के बाद एक कपड़े उतारकर एलनाज ने ईरान में महिलाओं के खिलाफ चल रही मोरल पोलिसिंग पर अपनी आवाज उठाई है। एलनाज ने वीडियो को शेयर करते हुए कहा है कि किसी को भी हक नहीं है कि वे महिलाओं को बताए कि उन्हें क्या पहनना चाहिए और क्या नहीं। उन्हें अपने पसंद के कपड़े पहनने की पूरी आजादी होनी चाहिए। एलनाज वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखती हैं, दुनिया में कहीं भी, हर महिला को, चाहे वह कहीं से भी हो, उसे यह अधिकार होना चाहिए कि वह जो चाहे पहन सकती है और जब भी या जहां चाहे उसे पहन सकती है। किसी भी पुरुष या किसी अन्य महिला को यह अधिकार नहीं है कि वह उसे जज करे या उसे दूसरे कपड़े पहनने के लिए कहे। वे आगे लिखती हैं, हर किसी के अलग-अलग विचार और विश्वास होते हैं और उनका सम्मान किया जाना चाहिए। लोकतंत्र का अर्थ है निर्णय लेने की शक्ति। (हिफी)