शुभमन गिल को डेट कर रही हैं सारा अली खान?

मुंबई। सैफ अली खान की लाड़ली इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी गई हैं। सोशल मीडिया पर चर्चा है कि एक्ट्रेस इन दिनों क्रिकेटर शुभमन गिल को डेट कर रही हैं। बीते दिनों दोनों की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वो दोनों साथ में एक रेस्त्रां में बैठे हुए दिख रहे हैं। उनकी इस तस्वीर के सामने आने के बाद खबर आग की तरह फैल गई कि शुभमन गिल और सारा एक-दूसरे के डेट कर रहे हैं।
अब इंस्टाबॉलीवुड नामक एक इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट साझा की गई है, जिसमें दावा किया गया है कि शुभमन गिल और सारा अली खान एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। पोस्ट में जानकारी देते हुए बताया, बीते 8 सितंबर को शुभमन गिल का बर्थडे था और उनके एक दोस्त ने उन्होंने बधाई देते हुए एक पोस्ट साझा की थी, जिसमें लिखा, भगवान तुम्हें खूब सफलता, बहाने, गूगल का ज्ञान और सभी से तुम्हें बहुत सा प्यार मिले। (हीफी)