तो यहां से शुरू हुई कटरीना की प्रेम कहानी

तो यहां से शुरू हुई कटरीना की प्रेम कहानी
  • whatsapp
  • Telegram

मुंबई। करण जौहर का मोस्ट स्पेशल टॉक शो कॉफी विद करण सीजन 7 दर्शकों के बीच काफी छाया हुआ है। इस शो के अब तक 9 एपिसोड आ चुके हैं जिसमे कई फिल्मी स्टार्स शामिल हुए। शो के 10वें एपिसोड कटरीना कैफ हैं। इस शो में कैट अकेले नहीं उनके साथ उनके को-स्टार ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी भी हैं। इस दौरान कटरीना कैफ ने अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर कई खुलासे किए।

इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने विक्की कौशन संग अपने रिलेशनशिप की डीटेल्स भी शेयर की। उन्होंने बताया कि कैसे उनका प्यारा यानी हसबैंड विक्की कौशल कभी उनकी रडार पर थे ही नहीं। कटरीना ने कहा, मैं पहले उनके बारे में ज्यादा नहीं जानती थी। मैंने सिर्फ एक नाम सुना था, लेकिन कभी मिली नहीं थी कोई बात नहीं की थी, लेकिन जब मैं उनसे मिली तो मैं उन पर फिदा हो गई। बता दें इन दोनों की मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी। उस दौरान कैट ने पहली बार विक्की को देखा था और उन्हें प्यार हो गया था। विक्की कौशल के बारे में कटरीना कैफ ने सबसे पहले निर्देशक जोया अख्तर को बताया था। जोया पहली इंसान थी जिन्होंने कैट के दिल का हाल जाना था।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top